Saturday, 6 February 2016

Our_Kashi

गंगा तरंग रमणीय जटा कलापं
गौरी निरंतर विभूषित वाम भागम्
नारायण प्रियमनंग मदापहारं
काशीं पुरपतिं भज विश्वनाथम् ||

गंगा की रमणीय तरंग जिनकी जटाओं में खेल रही
गौरी की प्रियता जिन्हें सदैव प्राप्त है
नारायण से जिनका रत्ती भर भी अलगाव नहीं
जो मोह-मद-काम आदि दोषों का अपहरण करते हैं
काशीं पुरी यानी नगरी के स्वामी ऐसे विश्वनाथ को हम क्यों नहीं भजते हैं ?
__ॐ__
                  ||श्लोक : आदिशंकराचार्य ||

No comments:

Post a Comment